5 April, 2023 PC: Instagram

अंबानी पार्टी में छाईं मॉडल जीजी हदीद, क्यों हैं दुनिया में मशहूर, उनकी जुल्फों का किस्सा सुना है आपने? 

दुनियाभर में कैसे मशहूर हुईं जीजी

जीजी हदीद अंबानी फैमिली के इवेंट में शामिल हुईं तो हर किसी की नजरें उनपर ही ठहर गईं. उनका चार्म ही ऐसा था जो लोगों के सिर चढ़कर बोला. 

Pic Credit: Getty Images

लोग सोच में पड़ गए कि आखिर 26 साल की ये सुपरमॉडल इतनी फेमस हुई कैसे? तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

जीजी हदीद अमेरिका की सुपर-फेमस योलांडा हदीद की बेटी हैं. जीजी दो साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं. वो रैम्प से बेहद प्यार करती हैं. 

मॉडल का असली नाम Jelena noura है. जीजी नाम उन्हें उनकी मां से मिला है. ये जीजी की मां का निकनेम है. फ्रेंच ओरिजिन के इस शब्द का मतलब है- 'भगवान दयालु है'. 

जीजी बचपन से मॉडलिंग करती आई हैं. वो कई बेबी कैम्पेन्स का हिस्सा रही हैं. आज वो सबसे हाईएस्ट पेड मॉडल की लिस्ट में शुमार की जाती हैं. 

लेकिन बीच में उन्हें अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के लिए 8 साल का ब्रेक लेना पड़ा. लेकिन फिर जीजी ने 2013 में मॉडलिंग की दुनिया में वापसी की. 

जीजी को अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करना बेहद पसंद है. वो हमेशा ही अलग-अलग हेयर कट और कलर से नए स्टाइल अपनाती रहती हैं. 

सुपरमॉडल उस वक्त सबकी नजरों में आ गईं, जब रैम्प पर वॉक करते हुए उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपने बालों को जोर का झटका दिया. 

उनकी इस अदा पर हर कोई फिदा हो गया. जीजी का ये वीडियो खूब वायरल हुआ. लोग आज भी जीजी की इस क्लिप को शेयर करते हैं.

वहीं इस दौरान जीजी ने जो ड्रेस पहनी थी, वो भी आइकॉनिक साबित हुई. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी इस ड्रेस को रिपीट किया था.