हम सभी ने टीवी और फिल्मों में विदेशी एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट को एक्टिंग करते देखा होगा. उन्होंने इस दौरान कई सारे किरदार निभाए हैं जिससे उन्हें काफी पहचान भी मिली है.
लेकिन सुजैन ने इस बीच एक ऐसा किरदार निभाया था जिसे देख हर कोई चौंक गया था. उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का किरदार निभाया था.
कुछ समय पहले वो फिल्म यात्रा 2 में भी सोनिया गांधी के किरदार में दिखी थीं. एक्ट्रेस का लुक फिल्म में काफी शानदार था, क्योंकि वो हूबहू सोनिया गांधी की तरह ही लग रही थीं. लेकिन आखिर सुजैन कहां की रहने वाली हैं?
तो हम आपको बता दें कि फिल्मों और टीवी में सोनिया गांधी बनने वाली सुजैन बर्नर्ट एक जर्मन बेस्ड एक्ट्रेस हैं. वो साल 2005 में इंडिया आई थीं, तभी से वो हिंदी सिनेमा में एक्टिव हैं.
सुजैन का जन्म भले ही जर्मन में हुआ हो, लेकिन उनके पति इंडियन थे. वो दिवंगत एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी हैं, जो '3 इडियट्स' फिल्म में लाइब्रेरियन दुबे के रोल में दिखे थे.
सुजैन ने सोनिया गांधी का रोल सबसे पहले फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और फिर टीवी शो '7 RCR' में निभाया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'यात्रा 2' में तीसरी बार सोनिया गांधी का रोल निभाया.
सुजैन को हम पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में देख चुके हैं. उन्होंने कलर्स टीवी के पीरिअड ड्रामा सीरियल 'सम्राठ अशोका' में भी काम किया था.
सुजैन टीवी और बड़े पर्दे के अलावा ओटीटी पर भी अपना दम दिखा चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 'स्टेट ऑफ सीज 26/11' में अपने शानदार काम से फैंस का दिल जीता था.