21 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गदर 2 में तारा सिंह की बहू बनी ये एक्ट्रेस, इरॉटिक फिल्म में दे चुकी हैं स्टीमी सीन्स
तारा सिंह की बहू कौन?
इस बार गदर 2 में सनी देओल अपनी पत्नी नहीं बल्कि अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तानियों से पंगा लेते दिखेंगे.
सनी के बेटे का रोल उत्कर्ष ही निभा रहे हैं जबकि बहू का किरदार सिमरत कौर प्ले कर रही हैं, जिनका रियल लाइफ अंदाज बेहद बेबाक हैं.
सिमरत 25 साल की हैं, फिल्म में वो भले ही सीधी-सादी पाकिस्तानी लड़की के रोल में नजर आएंगी, लेकिन असलियत में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हैं.
2020 में सिमरत डर्टी हरी नाम की इरॉटिक फिल्म में नजर आ चुकी हैं. फिल्म में उन्होंने कई स्टीमी सीन्स दिए थे.
सिमरत ने खुद कहा था कि, उनके सिम्पल लुक को देखकर किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि वो इस तरह का बोल्ड कैरेक्टर प्ले कर सकती हैं.
सिमरत ने बताया था कि इससे पहले उन्होंने कभी कोई बिकिनी ऐड तक नहीं किया था, ना ही कभी ऑन-स्क्रीन किसी को किस किया था.
2017 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रेमाथो मी से सिमरत ने इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस मीका के साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं.
गदर 2 में उत्कर्ष की लव इंटरेस्ट का रोल पहले 7 एक्ट्रेसेज को ऑफर हुआ था. जिसमें पंजाब की सिमी चहल, निम्रत खैरा जैसे नाम शामिल हैं.
सिमरत कौर काफी स्टाइलिश हैं. वो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर फोटोज-वीडियो अपडेट कर फैंस से कनेक्टेड रहती हैं.
ये भी देखें
टीवी का मशहूर एक्टर पत्नी से ले रहा तलाक? तोड़ी चुप्पी, बोला- मैंने कहा था...
IPL में एक्टर भूला था शोएब अख्तर का नाम, बना मजाक, क्रिकेटर ने यूं किया था रिएक्ट
'अगले जन्म में मेरे पति मत बनना', जब नाराज सुनीता ने गोविंदा को लेकर कही थी बड़ी बात
सुनीता आहूजा से गोविंदा का हो रहा तलाक? अफवाहों के बीच बेटी ने शेयर की पोस्ट, हुई वायरल