30 Apr 2025
Credit: Instagram
सुनील शेट्टी, सूरज पंजोली स्टारर फिल्म केसरी वीर को लेकर बज बना हुआ है. मूवी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ. इवेंट में पूरी स्टारकास्ट दिखी.
सबकी नजरें फिल्म की हीरोइन आकांक्षा शर्मा पर जा टिकीं. वो फिल्म केसरी वीर से बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं. वो रजल के रोल में नजर आएंगी.
आकांक्षा ने टाइगर श्रॉफ के साथ म्यूजिक वीडियो डिस्को 82 में अपने डांस मूव्स से ऑडियंस को इंप्रेस किया था. वो कई ऐड्स में दिखी हैं.
एक्ट्रेस ने महेश बाबू, कार्थी, वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ कमर्शियल्स में काम किया है. अपने लुक्स और किलर पर्सनैलिटी की वजह से वो चर्चा में रहती हैं.
आकांक्षा ने लैला, तेरा यार हूं मैं, Trivikrama जैसी फिल्मों में काम किया है. केसरी वीर उनके करियर को बड़ा ग्रोथ देने वाली है. मूवी 16 मई को रिलीज होगी.
आकांक्षा ने बादशाह के साथ सॉन्ग जुगनू में काम किया था. उनका ये गाना जबरदस्त हिट हुआ था. वो अच्छी डांसर हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रियल लाइफ में वो फैशनेबल हैं. अपने हुस्न से बी-टाउन की हसीनाओं को टक्कर देती हैं.
फैंस आकांक्षा को केसरी वीर फिल्म में देखने को बेताब हैं. उनके अगले प्रोजेक्ट की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.