बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी टूटना जैसे एक आम बात है. हाल ही में खबर आई कि फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी तलाक लेने वाले हैं.
दोनों की शादी को 18 साल हो चुके हैं. लेकिन बीच बढ़ती दूरियों की वजह से कपल अब एक साथ नहीं रहना चाहता हैं.
इस बीच नताशा की खूब चर्चा हो रही है. लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि नताशा कौन हैं? चलिए आपको बताते हैं.
नताशा माधवानी भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. वो 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं.
मुमताज ने मयूर माधवानी से साल 1974 में शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं- तान्या और नताशा.
नताशा का जन्म इंगलैंड में हुआ था. उन्होंने अपनी पूरी लाइफ भारत से दूर विदेश में ही गुजारी है. खूबसूरती में वो अपनी मां को भी टक्कर देती हैं.
अपनी मां से अलग नताशा ने बॉलीवुड से हटके अपनी राह बनाई. वो हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं.
बताया जाता है कि फरदीन ने नताशा को लंदन जाते हुए फ्लाइट में घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी.
साल 2005 में नताशा ने फरदीन खान से लव मैरिज की थी. कपल की एक बेटी Diani Isabelle Khan और बेटा Azarius Fardeen Khan है.