आप अक्सर ही एक्ट्रेसेज के अमेजिंग साड़ी लुक्स को देखकर आंहे भरते होंगे कि आखिर कैसे ये इतनी खूबसूरती से इसे कैरी कर लेती हैं.
ना पल्ला कभी इधर से खिसकता है ना उधर, जैसे पहनो वैसे ही रह जाता है. तो आपको बता दें इसके पीछे कोई जादू नहीं, साड़ी एक्सपर्ट डॉली जैन का हाथ है.
डॉली जैन ही हैं जो बॉलीवुड हसीनाओं को इतनी खूबसूरती से साड़ी पहनाती हैं, कि वो एलिगेंट लुक देता है, वहीं उन्हें किसी वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से भी बचाता है.
डॉली 17 साल से सेलिब्रिटीज को साड़ी पहनाने का ये काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए वो 35 हजार रुपये तक चार्ज करती हैं.
साड़ी पहनाना भी प्रोफेशन हो सकता है, ये डॉली ने साबित कर दिखाया है. उन्होंने कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण यहां तक कि जीजी हदीद को भी साड़ी पहनाया है.
डॉली के क्लाइंट लिस्ट में अंबानी परिवार से लेकर साउथ एक्ट्रेस नयनतारा तक शामिल हैं. इंडस्ट्री में किसी के घर शादी हो, साड़ी पहनाने का काम इनका ही होता है.
दीपिका पादुकोण डॉली की फेवरेट हैं. कान्स फेस्टिवल में उन्होंने ही एक्ट्रेस की साड़ी ड्रेपिंग की थी. वहीं कटरीना, आलिया, कियारा और प्रियंका की शादी में भी उन्होंने ही साड़ी स्टाइल की थी.
डॉली के नाम सबसे कं कम वक्त में साड़ी पहनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है. वो महज 18.5 सेकेंड में साड़ी ड्रेप करवा सकती हैं और 325 तरह से साड़ी पहनाना जानती हैं.
डॉली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें साड़ी ड्रेपिंग को प्रोफेशन बनाने की सलाह श्रीदेवी से मिली थी. गरीबी में जीवन बिताने वाली डॉली आज हर बड़े इवेंट का हिस्सा होती हैं.