20 Feb 2024
Credit:Apurva Padgaonkar
31 साल की दिव्या अग्रवाल अपनी नई जिंदगी का सफर शुरू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस आज मंगेतर अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी कर रही हैं.
अपनी शादी को लेकर दिव्या काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस के प्री-वेडिंग फंक्शन्स के फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल है.
दिव्या हमेशा से ही लाइमलाइट में रही हैं. लेकिन दिव्या अग्रवाल के होने वाले पति शोबिज की चकाचौंध से थोड़ा दूर ही रहते हैं.
...क्योंकि एक्ट्रेस और मॉडल दिव्या अग्रवाल के दूल्हे राजा इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं, बल्कि वो एक एंटरप्रेन्योर हैं.
अपूर्व कई रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं. इस बात का पता उनके इंस्टा बायो से चलता है. अपूर्व के पोस्ट देखकर ही आप समझ जाएंगे कि वो एक आलीशान रॉयल लाइफ जीते हैं.
करोड़पति बिजनेमैन अपूर्व काफी पढ़े लिखे भी हैं. उनके पास इंजीनियरिंग और MBA की डिग्री है.
अपूर्व एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो अपनी डाइट, हेल्थ पर काफी ध्यान देते हैं. अपूर्व को घूमने फिरने का भी काफी शौक है.
अपूर्व आज दिव्या अग्रवाल संग शादी करके हमेशा के लिए उन्हें अपना बनाने वाले हैं. कपल की शादी को लेकर फैंस और उनके करीबी लोग भी सुपर एक्साइटेड हैं. वैसे आपको दिव्या के दूल्हे राजा कैसे लगे?