कौन हैं ये अंकल? काजोल-कियारा को लगाया गले, तनीषा को किया इग्नोर

25 OCT 2023

Credit: Instagram

दुर्गा पूजा के सेलिब्रेशन के दौरान एक अंकल को लोगों ने खूब नोटिस किया. वो कभी काजोल को गले लगाते दिखे तो कभी रानी मुखर्जी को. 

फेमस डायरेक्टर के पापा

उनका कियारा संग भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां वो एक्ट्रेस को जोर से गले लगाते दिखे थे. इसके वो काफी ट्रोल भी हुए थे. 

वहीं हाल ही में वो तनीषा मुखर्जी को इग्नोर करते भी दिखे. ऐसे में लोगों को मन में सवाल आया कि आखिर ये हैं कौन? 

आपको बता दें कि ये कोई आम रिश्तेदार नहीं बल्कि खुद एक सेलिब्रिटी हैं. इनका नाम देब मुखर्जी है. वो खुद भी एक एक्टर रहे हैं.

देब ने महज 18 फिल्मों में काम किया है. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. वो आखिरी बार शाहिद कपूर की कमीने फिल्म में नजर आए थे. 

देब ने तू मेरी जिंदगी, एक बार मुस्कुरा दो, अधिकार, आंसू बन गए फूल, जो जीता वही सिकंदर जैसी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन अब वो फिल्में प्रोड्यूस करते हैं. 

देब ने दो शादियां की. पहली पत्नी मनीषा, जो कि एक्ट्रेस थीं, उनसे उन्हें बेटी सुनीता हुई, जिन्होंने डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर संग सात फेरे लिए.

दूसरी शादी उन्होंने अमृत से की, जिनसे अयान मुखर्जी हुए. वह बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर हैं. ब्रह्मास्त्र अयान ने ही डायरेक्ट की है. 

देब मुखर्जी का किशोर कुमार से भी कनेक्शन है. उनकी मां सीतादेवी मुखर्जी किशोर की बहन थीं. वहीं पिता सशाधर मुखर्जी का अपना फिल्मालय स्टूडियो था. 

देब अक्सर की दुर्गा पूजा के दौरान काजोल और रानी पर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं. वो तनूजा के देवर हैं, उनका दोनों परिवारों से खास संबंध है.