कैसे कानपुर का लड़का बना स्टार कॉमेडियन? अब TV पर सेलेब्स को करेगा रोस्ट

9 MARCH 2024

Credit: Instagram

सस्ता विक्की कौशल के नाम से फेमस कॉमेडियन हर्ष गुजराल टीवी के स्टार बनने वाले हैं. सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फैंस का दिल वो पहले ही जीत चुके हैं.

कौन हैं हर्ष गुजराल

उनके बिग बॉस में आने की चर्चा थी. ऐसा तो हो नहीं सका लेकिन वो कॉमेडी शो में जरूर आ रहे हैं. सोनी टीवी पर नया शो 'मैडनेस मचाएंगे' 9 मार्च से शुरू होगा.

बतौर कॉमेडियन उन्हें फेम मिला है. वो विदेशों में भी शोज करते हैं. हर्ष की पंचलाइन्स और कॉमिक डिलीवरी दमदार है.

कानपुर के हर्ष ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो पंजाबी फैमिली से आते हैं. उनके पिता वकील और मां हाउसवाइफ हैं. हर्ष की तीन बहने हैं.

उन्होंने अपनी क्रिएटिव जर्नी एक मल्टीनेशनल कंपनी से शुरू की. वो ओपन माइक शोज और कॉमेडी gigs परफॉर्म करते थे.

1 साल तक वो लंदने में रहे और अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाया. इस तरह उनका कॉमेडी में इंटरेस्ट बढ़ने लगा. भारत आकर उन्होंने नौकरी छोड़ी और बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन करियर शुरू किया.

उनका पहला यूट्यूब वीडियो इंडियन रियलिटी शो था. इसे 4 दिनों में 1 मिलियन व्यूज मिले. उन्होंने दूसरे कॉमेडियंस संग मिलकर भी काम किया.

फिर वो क्रिकेट कमेंट्री की तरफ बढ़े. आईपीएल में रियल टाइम इनसाइट देने लगे. 2023 में वो द कपिल शर्मा के एक एपिसोड में नजर आए.

हर्ष के इंस्टा और यूट्यूब पर करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. टीवी पर आने के बाद यकीनन ही उनके फैंडम में और इजाफा होगा.