8 March 2024
Credit: Social Media
टीवी की दुनिया में एक बड़ा धमाका होने जा रहा है. सोनी टीवी पर 9 मार्च से एक नया कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे' शुरू हो रहा है.
शो में कॉमेडी की दुनिया के 8 बड़े धुरंधर ने दर्शकों को हंसाने की जिम्मेदारी ली है, जिसमें से एक गौरव दुबे हैं. शो में गौरव को देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गौरव दुबे को बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक था. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो अपने होमटाउन प्रयागराज में छोटे-मोटे स्टैंडअप एक्ट्स करते थे. उन्हें अपने पहले एक्ट के लिए 51 रुपये मिले थे.
फिर वो अपने कॉमेडियन बनने के सपने को सच करने के लिए मुंबई आ गए. काफी स्ट्रगल करने के बाद गौरव दुबे को पहला को-राइटिंग प्रोजेक्ट मिला.
इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट कॉमेडी शोज जैसे कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट्स लाइव और खतरा खतरा खतरा के लिए लिखा.
कई कॉमेडी शोज के लिए लिखने के बाद साल 2015 में वो कॉमेडी क्लास में स्टैंडअप कॉमेडी करते दिखे. उनके अंदाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया.
इसके बाद वो कॉमेडी नाइट्स लाइव, कॉमेडी सर्कस, खतरा खतरा खतरा, इंडियाज लाफ्टर चैंपियन जैसे टॉप कॉमेडी शो में नजर आए.
कॉमेडियन के तौर पर गौरव दुबे ने फिर वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. वो 'द कपिल शर्मा शो' में कपिल की सास रूपमती के किरदार में छा गए.
'द कपिल शर्मा शो' से उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए. कपिल की सास और महिला के लुक में गौरव दुबे को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया.
गौरव दुबे अब 'मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे' शो में धमाल मचाते नजर आने वाले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस शो में उन्हें कितना प्यार मिलता है?