कौन है ये नन्ही एक्ट्रेस? 4 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, बन चुकी है 'अनन्या पांडे'

26 Mar 2025

Credit: Instagram

नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म 'छोरी 2' का टीजर बीते दिन रिलीज किया गया. टीजर ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.

कौन है ये नन्ही कलाकार?

रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी के साथ टीजर में नजर आईं चाइल्ड आर्टिस्ट हार्दिका शर्मा ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. हार्दिका की खूब तारीफ हो रही है.

'छोरी 2' में हार्दिका ने नुसरत भरुचा की बेटी का रोल प्ले किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्दिका शर्मा इतनी कम उम्र में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 

हार्दिका ने इससे पहले सीरीज 'कॉल मी बे' में अनन्या पांडे के बचपन का रोल प्ले किया था. उन्हें उस किरदार में भी काफी पसंद किया गया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिका शर्मा ने 'हंगामा 2' और 'ए थर्सडे' फिल्म में भी काम किया है. इसके अलावा वो कई वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. 

बता दें कि हार्दिका शर्मा ने 4 साल की छोटी उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. तब से अब तक वो काफी काम कर चुकी हैं.

हार्दिका शर्मा की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 153K को फॉलोअर्स हैं. हार्दिका की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं.

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'छोरी 2' में नुसरत भरुचा साक्षी के रोल में दिखेंगी. सोहा अली खान भी अहम रोल में हैं.  इनके अलावा गश्मीर महाजनी, सौरभ गोयल, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन भी दिखेंगे. सीरीज 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.