TV की 'छुटकी' बनेगी 'रामायण' में नन्ही सीता, छोटी उम्र में बनी स्टार, कौन है ये बच्ची? 

9 MAY 2024

Credit: Instagram

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण की चर्चा है. इसमें रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता के रोल में दिखेंगी.

रामायण मूवी की यंग सीता कौन?

लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में यंग सीता कौन बनेगी? रिपोर्ट्स में चाइल्ड आर्टिस्ट कियारा साध का नाम इस रोल के लिए छाया हुआ है.

हालांकि अभी मेकर्स और खुद कियारा ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन उससे पहले जानते हैं कौन है ये नन्ही स्टार जो इंडस्ट्री में छाई है.

कियारा ने टीवी शो 'बहुत प्यार करते हैं' और पंड्या स्टोर में काम किया है. सीरियल पंड्या स्टोर में उनके किरदार छुटकी को बहुत प्यार मिला है.

एक्ट्रेस ने वेब शो रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी, मिर्जापुर, ट्रायल बाय फायर में काम किया है. वो फिल्म मर्डर मुबारक, द जोया फैक्टर में दिखी हैं.

कियारा कई विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं. इतनी कम उम्र में भी उनकी एक्टिंग में काफी मैच्योरिटी देखने को मिलती है.

कियारा इंस्टा पर फुली एक्टिव हैं. उनके 30.4K फॉलोअर्स हैं. फैंस को उनके रील्स काफी एंटरटेनिंग लगते हैं.

रियल लाइफ में कियारा जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उतनी ही लवेबल और फैशनिस्टा हैं. रामायण मूवी में यंग सीता के रोल में उन्हें देखना मजेदार होगा.