vineet kumar singh 16ITG 1740073073097

विक्की कौशल संग वायरल विनीत की जुगलबंदी, छावा की सक्सेस बदल देगी किस्मत?

AT SVG latest 1

21 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

vineet kumar singh 4ITG 1740073044323

फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. इसमें विक्की कौशल के साथी और दोस्त के रूप में एक्टर विनीत कुमार सिंह नजर आए हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.

कौन हैं छावा के कवि कलश?

vineet kumar singh 13ITG 1740073058199

विनीत कुमार सिंह ने 'छावा' में कवि कलश का किरदार निभाया है, जो एक शूरवीर योद्धा होने के साथ-साथ एक कवि भी थे. उनकी छत्रपति संभाजी महाराज के साथ अच्छी दोस्ती थी.

vineet kumar singh 15ITG 1740073071120

फिल्म के क्लाइमैक्स में विनीत को विक्की कौशल संग देखा जा रहा है. दोनों औरंगेजब के हाथों टॉर्चर झेल रहे हैं. साथ ही उनके बीच हुई कविता प्रतियोगिता भी दर्शकों को इमोशनल कर रही हैं.

vineet kumar singh 1ITG 1740073039382

अगर आपके मन में भी ये बात आ रही है कि विनीत कुमार सिंह कहीं देखे हुए लग रहे हैं तो बता दें कि आप सही हैं. विनीत कई छोटी-बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

vineet kumar singh 5ITG 1740073045834

उत्तरप्रदेश के वाराणसी के रहने वाले विनीत का जन्म 28 अगस्त 1978 को हुआ था. विनीत एक डॉक्टर हैं. उन्होंने आयुर्वेद, मेडिकल और सर्जरी में ग्रेजुएशन की हुई है.

vineet kumar singh 8ITG 1740073050108

उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेना चाहा था लेकिन परिवार के प्रेशर के चलते ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि उनकी किस्मत में एक्टिंग में कदम रखना ही था.

vineet kumar singh 3ITG 1740073042670

विनीत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'पिताह' से 2002 में की थी. इसके बाद उन्हें मराठी और बंगली फिल्मों में भी देखा गया. उन्होंने महेश मांजरेकर के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया.

vineet kumar singh 10ITG 1740073053040

इसके बाद उनके करियर में बड़ा मोड़ आया और उन्होंने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की क्लासिक फिल 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में दानिश खान का रोल निभाया.

Vicky kaushal vineet kumar singhITG 1740073037785

'इश्क', 'बॉम्बे टॉकीज' और 'गोरी तेरे प्यार में' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद विनीत को बतौर लीड एक्टर 'मुक्काबाज' में देखा गया. लेकिन उन्हें इस फिल्म से वो पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. 

'सांड की आंख', 'सिया', 'गुंजन सक्सेना बायोपिक' और 'मैच फिक्सिंग' जैसी फिल्मों में भी विनीत को देखा गया. लेकिन अब 'छावा' ने उनकी किस्मत पलट दी है.

vineet kumar singh 1ITG-1740073069069

vineet kumar singh 1ITG-1740073069069

'छावा' में विनीत के काम को खूब सराहा जा रहा है. विक्की कौशल संग उनका क्लाइमैक्स सीन वायरल है. ऐसे में विनीत ने उम्मीद जताई है कि अब उनके करियर में बड़ा बदलाव होगा और लोग उन्हें उनके से जानेंगे.

vicky kaushalITG-1739873231968

vicky kaushalITG-1739873231968

फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की बात करें तो विनीत कुमार सिंह को जल्द सनी देओल के साथ फिल्म 'जाट' में देखा जाएगा. इसके अलावा उनकी फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' भी रिलीज होने वाली है.