2 April 2024
Credit: Larissa Bonesi
शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं. लेकिन फिर भी वो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं.
इन दिनों आर्यन खान की डेटिंग लाइफ की जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है. आर्यन खान का नाम ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल Larissa Bonesi संग जोड़ा जा रहा है.
अब आर्यन खान और Larissa Bonesi के लिंकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता, लेकिन वायरल रिपोर्ट्स के बाद फैंस लैरिसा बोन्सी के बारे में जानने को बेताब हैं.
बता दें कि लैरिसा बोन्सी (Larissa Bonesi) एक फेमस ब्राजीलियन एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म ब्राजील में ही हुआ था.
लेकिन वो कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस तेलुगू एक्शन कॉमेडी फिल्म 'थिक्का' में भी दिखाई दी थीं.
एक्ट्रेस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने सुरमा-सुरमा में भी दिखी थीं. इसके अलावा वो स्टेबिन बेन, टेरेंस लुईस संग भी म्यूजिक वीडियो में दिख चुकी हैं.
लैरिसा अक्षय कुमार के गाने 'सुबह होने ना दे' में भी नजर आई थीं. डेटिंग की चर्चा के बीच लैरिसा बोन्सी को आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D’yavol के कैंपेन में भी देखा जा चुका है.
लैरिसा काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. उनका इंस्टाग्राम हैंडल उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है. आपको लैरिसा कैसी लगीं?