रिफ्यूजी कैंप में बीती रातें, मुश्किलों से गुजरा परिवार, कौन है 'एनिमल' का यंग बॉबी देओल?

13 OCT 2023

Credit: Leon Ung Instagram

रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म का टीजर जबसे आया है, फैंस के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है. हर कोई फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड है. 

Leon Ung बने यंग बॉबी

इस फिल्म में बॉबी देओल ने विलेन की भूमिका निभाई है. एनिमल में उनकी भी एक बैक स्टोरी है. उनका यंग कैरेक्टर लियोन उंग ने निभाया है. 

लियोन 13 साल के ब्रिटिश एक्टर हैं. वो छोटी-सी उम्र में स्टंट्स भी परफॉर्म करते हैं, वहीं वो मॉडल, जिमनास्ट और डांसर भी हैं. एक्टर लंदन में रहते हैं.

लियोन दो ऑस्कर विनिंग शॉर्ट फिल्म नस और द लॉन्ग गुडबाय में भी काम कर चुके हैं. कम्बोडियन और भारतीय मूल के लियोन बड़े स्टार बनना चाहते हैं. 

लेकिन उनकी पारिवारिक स्थिति हमेशा से इतनी बेहतर नहीं थी. लियोन का कहना है कि- उनके जैसे दिखने वालों को हमेशा अच्छा काम नहीं मिलता है. 

लियोन का परिवार काफी मुश्किलों से गुजरा है. उन्हें कम्बोडिया में हुए नरसंहार की वजह से उस देश को छोड़कर भागना पड़ा था. उन्हें रिफ्यूजी की तरह रहना पड़ा था.

लियोन बताते हैं, एक बार उनका परिवार एक अच्छे आसरे के चक्कर में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार होते-होते बचा था. वो गैंगस्टर उन्हें नागरिकता दिलाने के लालच में दूसरी जगह बेचने वाले थे.

एक इंटरव्यू में लियोन कहते हैं, मुझे मेरे परिवार पर गर्व है. उन्होंने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी, तभी आज हम एक मुकाम हासिल कर पाए हैं और शांति से रह रहे हैं.

बात करें फिल्म एनिमल की तो, इसमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल के साथ रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर हैं. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.