कुछ कपल होते हैं जिन्हें देख आपके मन में मेड फॉर ईचर ही आता है. बॉबी देओल और उनकी तान्या भी उन्हीं में से एक हैं.
बॉबी की पत्नी लो-प्रोफाइल रहती हैं. इंस्टाग्राम प्राइवेट है. शोबिज से दूर हैं. बावजूद इसके 48 साल की तान्या लाइमलाइट में रहती हैं.
तान्या दो बच्चों की मां हैं. वे बेहद फिट और गॉर्जियस दिखती हैं. तान्या इंटीरियर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं.
कपल ग्रेट केमिस्ट्री शेयर करता है. इंस्टा पर उनकी लवी-डवी फोटोज मौजूद हैं. लेकिन क्या आप उनकी मजेदार लव स्टोरी जानते हैं?
तान्या-बॉबी की लव स्टोरी फिल्मी है. ये बात तबकी है जब पहली फिल्म बरसात की रिलीज के बाद बॉबी रातोरात स्टार बन गए थे.
फिल्म रिलीज के बाद बॉबी की अपनी लेडीलव से पहली मुलाकात रेस्टोरेंट में हुई थी. पहली नजर में बॉबी को तान्या से प्यार हो गया था.
बॉबी ने अपने दोस्तों से तान्या के बारे में जानकारी जुटाने को कहा. काफी मशक्कत के बाद उन्हें तान्या का नंबर मिला.
बॉबी ने तान्या को फोन कर डेट के लिए पूछा. बॉबी की कोशिशों को देख तान्या मान गईं और दोनों डेट पर गए.
यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई. फिर वो दिन आया जब बॉबी ने घुटनों पर बैठकर तान्या को प्रपोज किया.
जहां दोनों की पहली मुलाकात हुई थी, वहां बॉबी ने सरप्राइज प्लान किया. उन्होंने ऐसी सुपर रोमांटिक डेट अरेंज की, तान्या चाहकर भी उनके प्यार को ठुकरा नहीं सकीं.
1996 में कपल ने शादी की. उनके दो बच्चे हैं. सालों बाद भी दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. आपको कैसी लगती है बॉबी-तान्या की जोड़ी?