12 Feb 2023
Source - Instagram
कौन हैं बिग बॉस की बुलंद आवाज प्रियंका चाहर चौधरी, जिसे MC Stan ने दी मात
कौन हैं प्रियंका?
प्रियंका चाहर चौधरी ने अपनी बुलंद आवाज से पूरे देश का दिल जीत लिया, फिर भी बिग बॉस का खिताब नहीं जीत पाईंं.
बिग बॉस सीजन 16 के टॉप 3 में रहीं प्रियंका चाहर चौधरी 19 हफ्तों तक ट्विटर का ट्रेंडिंग टॉपिक रहीं.
तो आपके मन में सवाल तो जरूर आ रहा होगा कि आखिर कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी, जो अचानक से सबसे दिलों पर छा गई हैं.
एक्ट्रेस का एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं है. उन्होंने खुद शो पर बताया था कि वो 5 से 6 साल से एक्टिव हैं.
जयपुर की रहने वाली प्रियंका चौधरी ने महज 18 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.
एक्ट्रेस बनने से पहले वो इवेंट होस्ट करती थीं. इसके बाद उन्हें मॉडलिंग और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला.
प्रियंका एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जो बिग बॉस से पहले हिट सीरियल उड़ारियां में काम कर चुकी हैं.
प्रियंका इस सीरियल से हाउसहोल्ड नेम बन चुकी थीं. उनके साथ अंकित गुप्ता भी लीड रोल में थे.
एक्ट्रेस इससे पहले एक एडल्ट फिल्म 3जी गाली गलोच में भी काम कर चुकी हैं.
ये भी देखें
खुद को भूतनियों से घिरा पाकर घबराए संजय दत्त, उड़ी हवाइयां, देखकर यूजर्स बोले- अरे बाबा
इंडिया में बैन हुए पाकिस्तानी सितारे, एक्टर ने लगाया फवाद पर इल्जाम, बोले- आप...
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक
4 साल से काम को तरस रही एक्ट्रेस, छलका दर्द, बोली- एक रोल पाने के लिए न जाने...