बिग बॉस में आए 'बाबू भैया', लग्जरी बाइक्स के मालिक, लाखों में कमाई

17 OCT 2023

Credit: @Anuragdobhal

बिग बॉस के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है. इस बार दिल, दिमाग और दम की थीम रखी गई है. इसी हिसाब से कंटेस्टेंट का भी चुनाव किया गया है.

बिग बॉस में आया मोटो व्लॉगर

Credit: @Anuragdobhal

इस बार शो में सेलेब्स के साथ-साथ यूट्यूबर्स का भी दबदबा देखने को मिलेगा. इसमें एक नाम अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया उर्फ यूके07 राइडर भी हैं.

Credit: @Anuragdobhal

अनुराग एक मोटोव्लॉगर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जनवरी 2018 में उन्होंने अपने चैनल की शुरुआत की थी, और आज यूट्यूब पर उनके 70 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. 

Credit: @Anuragdobhal

इतना ही नहीं अनुराग के इंस्टाग्राम पर 50 लाख से भी फोलोअर्स हैं. वो महज 25 साल के हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी में किसी से कम नहीं हैं. 

Credit: @Anuragdobhal

अनुराग वैसे तो अपनी मोटरसाइकल से रोड ट्रिप्स करते रहते हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पाकिस्तान-कर्तारपुर कॉरिडोर का चक्कर काटने से मिली थी. 

Credit: @Anuragdobhal

अनुराग ज्यादातर राइड्स केटीएम पर करते हैं, लेकिन उनके पास Ducati v4s, BMW GS310, और Kawasaki zx10r जैसी महंगी बाइक्स का बेमिसाल कलेक्शन है.

Credit: @Anuragdobhal

मिडल क्लास फैमिली से आने वाले अनुराग की नेटवर्थ तगड़ीें है. वो महीने में करीब 10 से 15 लाख रुपये की कमाई करते हैं. उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Credit: @Anuragdobhal

अनुराग की एक गर्लफ्रेंड भी है. रिपोर्ट्स की मानें तो, पहले वो नेपाल की सव्या संग रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर ब्रेकअप हो गया. अब उनका नाम दुबई की रहने वाली साहिबा से जुड़ रहा है.

Credit: @Anuragdobhal

अनुराग को शो में आने से पहले एल्विश से टिप्स भी मिली हैं. देखना दिलचस्प होगा कि देहरादून का ये यूट्यूबर क्या कमाल दिखा पाता है.

Credit: @Anuragdobhal