कौन हैं 'तहलका भाई'? जिन्हें सलमान के सामने पत्नी ने जड़े थप्पड़, ऐसे बने स्टार

16 OCT 2023

Credit: Instagram

बिग बॉस 17 में इस बार एक्टर्स, क्राइम रिपोर्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ यूट्यूबर्स ने भी हल्ला बोल दिया है. 

कौन हैं तहलका भाई?

इस बार शो में सबसे चर्चित यूट्यूबर 'तहलका भाई' यानी सनी आर्य हैं. सनी ने प्रीमियर नाइट में ही अपने स्वैग और मजाकिया अंदाज से सलमान खान को भी इंप्रेस कर दिया. 

श्वेता तिवारी 

सनी आर्य का जन्म 1989 को नई दिल्ली में हुआ था. वो एक फेमस यूट्यूबर और कॉमेडियन हैं. यूट्यूब पर वो 'तहलका भाई' के नाम से मशहूर हैं. 

श्वेता तिवारी 

सनी अपने यूट्यूब चैनल Tehelka Prank पर मजेदार और ह्यूमरस वीडियोज शेयर करते हैं. उनके वीडियो पर मिलियन में व्यूज आते हैं. 

श्वेता तिवारी 

सनी आर्य को यूट्यूबर के तौर पर कुछ समय पहले ही पहचान मिली है, लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने साल 2019 में कदम रखा था. 

श्वेता तिवारी 

सनी आर्य का सपना पहले एक एक्टर बनने का था. वो एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आए थे. लेकिन उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े. 

श्वेता तिवारी 

निराश होकर फिर वो अपने घर लौट गए. इसके बाद उन्होंने डिजिटल क्रिएटर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू की. यूट्यूबर के तौर पर फेमस होने के बाद उन्होंने अपना एक और डिजिटल चैनल Helping Sunny Arya लॉन्च किया. 

श्वेता तिवारी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी आर्य के यूट्यूब पर 5 चैनल हैं, जिनसे वो करोड़ों में कमाई करते हैं. हालांकि, उनका सबसे बड़ा चैनल  Tehelka Prank है, जिसके  3  मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी सनी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो यहां भी कई मजेदार रील्स वीडियो शेयर करते हैं.

श्वेता तिवारी 

प्रीमियर नाइट में सलमान ने सनी संग प्रैंक किया था. सलमान ने सनी का हाथ हथकड़ी से फिरोजा खान के हाथ से बांद दिया था.

श्वेता तिवारी 

फिर उनकी पत्नी को स्टेज पर बुलाया. पति को किसी और लड़की के साथ देखकर सनी की पत्नी ने सलमान के सामने ही उन्हें कई थप्पड़ जड़ दिए. हालांकि, ये सिर्फ प्रैंक था. 

श्वेता तिवारी 

वैसे सनी काफी एंटरटेनिंग हैं. अब देखते हैं वो शो में कितना धमाल मचाएंगे. 

श्वेता तिवारी