रणबीर के अर्जन वेल्ली की धाक, आवाज के पीछे है पंजाब का ये सिंगर

23 नवंबर 2023

फोटो क्रेडिट: @bhupinderbabbal

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों के होश उड़ गए हैं. इस फिल्म में रणबीर को एकदम खूंखार अवतार में देखा जाएगा.

किसने गाया है अर्जन वेल्ली?

'एनिमल' के ट्रेलर से पहले इसका गाना अर्जन वेल्ली रिलीज किया गया था. ये गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसमें रणबीर को मारधाड़ और गंडासा लेकर खून-खराबा करते देखा जा सकता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने को गाने वाले सिंगर आखिर कौन हैं? 'अर्जन वेल्ली' सॉन्ग को पंजाबी गायक भूपिंदर बब्बल ने गाया है.

भूपिंदर बब्बल पंजाबी लोक गायक हैं. उनका जन्म पंजाब के कुराली में हुआ था. म्यूजिक इंडस्ट्री का वो जाना-माना चेहरा हैं.

भूपिंदर के गाने का सिलसिला कॉलेज के दिनों में शुरू हुआ था. अपनी आवाज का जादू चलाकर उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया है. 

अपने सिंगिंग टैलेंट के चलते भूपिंदर बब्बल को इंग्लैंड में परफॉर्म करने का मौका भी मिला था. वो अपने गानों में पंजाब की संस्कृति और परंपराओं का बखान करते हैं.

'अर्जन वेल्ली' गाने में भी वो पंजाब की एक लोक कथा को अपनी ताकतवर आवाज में बयान कर रहे हैं. इस गाने ने सुनने वालों के दिनों में जगह बना ली है.

फिल्म 'एनिमल' की बात करें तो ये 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की इस मूवी में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल होंगे.