17 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

 पृथ्वी शॉ से पंगा लेने वाली सपना गिल का भोजपुरी सिनेमा से है खास कनेक्शन

सपना गिल कौन हैं?

इंडियन क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट करने वाली सपना गिल सुर्खियों में आ चुकी हैं. मामले में सपना गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब सपना गिल चर्चा में हैं. इससे पहले भी कई मौके आए, जब वो हेडलाइंस का हिस्सा बनीं. 

26 साल की सपना गिल पंजाब, चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. सपना कम उम्र में मॉडलिंग और एक्टिंग के सपने देखने लगी थीं, भोजपुरी सिनेमा में आने के बाद उनका सपना पूरा भी हुआ. 

सपना गिल के एक्टिंग करियर की शुरुआत भोजपुरी के पॉपुलर स्टार्स निरहुआ और रवि किशन के साथ हुई. एंट्री लेते ही सपना गिल ने काशी अमरनाथ और निरहुआ चलल लंदन जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखाया. 

निरहुआ और रवि किशन के साथ काम करने के बाद सपना गिल पवन सिंह के साथ 'मेरा वतन' फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. फिल्मों के अलावा सपना गिल कई म्यूजिक वीडियो में देखी जा चुकी हैं. 

सपना गिल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 222K फॉलोअर्स हैं. सपना अली गोनी जैसे टीवी स्टार्स संग शॉर्ट डांस वीडियो भी बना चुकी हैं. 


 सपना गिल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर पता चलता है कि उन्हें एक्टिंग और डांसिंग का काफी शौक है. इसलिए वो सोशल मीडिया पर अकसर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

वहीं बुधवार को भोजपुरी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने मुंबई एयरपोर्ट स्थित लग्जरी होटल के पास पृथ्वी शॉ को स्पॉट किया. सपना गिल ने पृथ्वी शॉ संग सेल्फी लेनी चाहिए, पर क्रिकेटर ने मना कर दिया. 

इसके दोनों के बीच बहस शुरू हुई. सपना गिल इतने गुस्से में आ गई कि उन्होंने पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर हमला कर दिया. 

देखना होगा कि ये पूरा विवाद कहां जाकर थमता है.