18 June 2025
Credit: Instagram
इंडियन टीवी के आइकॉनिक रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.
'बीबी 19' को लेकर आए दिन नए-नए सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. अब ऐसी चर्चा है कि इस साल बिग बॉस के सीजन 19 में भोजपुरी तड़का लग सकता है.
Tellychakkar की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के शो के लिए फेमस राइजिंग भोजपुरी सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह को अप्रोच किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिंगर को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है. हालांकि, मेकर्स या सिंगर ने खुद इस बात को कंफर्म नहीं किया है.
बता दें कि नीलकमल सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कम समय में अपनी तगड़ी पहचान बना ली है. वो पवन सिंह, अक्षरा सिंह, खेसारी लाल समेत कई दूसरे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं.
भोजपुरी का सुपरहिट गाना 'मरून कलर साड़िया' को भी नीलकमल सिंह ने ही गाया है. उन्हें भोजपुरी का हिपहॉप सिंगर भी कहा जाता है.
नीलकमल सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी संग भी काम कर चुके हैं. उनके गानों पर कई बड़ी एक्ट्रेसस परफॉर्म कर चुकी हैं.
नीलकमल सिंह कई भोजपुरी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुके हैं. वो तगड़ी कमाई करते हैं. नीलकमल अब बिग बॉस में कितना धमाल मचाते हैं ये देखने वाली बात होगी.