अंबानी की पार्टी में छाया ये शख्स कौन? परिवार का है करीबी, SRK-सलमान से रिश्ता

7 MARCH 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश लाइमलाइट में रहा. फंक्शन में देश-विदेश के नामी चेहरों ने शिरकत की.

अंबानी परिवार में जश्न

लेटेस्ट फोटोज में एक शख्स की खास चर्चा है. इनकी अंबानी फैमिली और बॉलीवुड स्टार्स संग फोटोज वायरल हो रही हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं ये है कौन, इनका खान्स और अंबानी फैमिली से क्या रिश्ता है? चलिए बताते हैं.

अंबानी परिवार के जश्न का हिस्सा बना ये शख्स कोई और नहीं बल्कि मशहूर ज्योतिषी भरत जे मेहरा हैं.  वो अनंत अंबानी के करीबी दोस्त हैं.

भरत मेहरा पेशे से बिजनेसमैन, ज्योतिषी और सोशल वर्कर हैं. वो राधा मीरा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन हैं.

अंबानी फैमिली और सलमान-शाहरुख संग उनका अच्छा बॉन्ड है. भरत की इंस्टा पर अनंत अंबानी संग कई तस्वीरें हैं. दोनों का याराना सालों पुराना लगता है.

भरत ने कैप्शन में अनंत को अपना दोस्त बताया है. वो 55 साल के हैं. सलमान और शाहरुख संग भी उनकी दोस्ती है. दबंग खान उनके स्कूलमेट रह चुके हैं.

अंबानी की पार्टी में भरत का अपने इन सभी दोस्तों संग रीयूनियन हुआ. सलमान-शाहरुख संग भरत की तस्वीरें छाई हुई हैं.