कहते हैं कि कला की कोई सरहद नहीं होती. बांग्लादेशी एक्ट्रेस Azmeri Haque Badhon ने इस बात को सच कर दिखाया है.
अजमेरी हक बाधोन ने तब्बू की फिल्म 'खूफिया' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है.
स्पाई थ्रिलर फिल्म 'खूफिया' में अजमेरी ने हिना रहमान का किरदार निभाया है. फिल्म में उनका रोल छोटा है, लेकिन फिर भी बड़ा इंपैक्ट छोड़ता है.
अजमेरी हक बाधोन के किरदार और दमदार एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है. यूजर्स का कहना है कि अजमेरी ने एक्टिंग में तब्बू को कड़ी टक्कर दी है.
'खूफिया' में अजमेरी का तब्बू संग किसिंग सीन भी है, जहां वो तब्बू को जबरन किस करती हैं. इस सीन की काफी चर्चा हो रही है.
'खूफिया' फिल्म देखने के बाद कई लोग अजमेरी के बारे में जानने के लिए बेकरार हैं. बता दें कि अजमेरी इंडियन नहीं, बल्कि बांग्लादेशी हीरोइन हैं.
अजमेरी ने ढाका के डेंटल कॉलेज से डेंटिस्ट्री में बैचलर डिग्री ली है. अजमेरी बांग्लादेशी ब्यूटी पीजेंट में रनर-अप भी रह चुकी हैं. तभी से उन्हें लाइमलाइट मिलनी शुरू हुई.
इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. अजमेरी ने बांग्लादेश के कई टीवी शोज में काम किया, जिसमें Choita Pagla, Shuvo Bibaho, Chand ful Omaboshsha, Rong, Buabilash शामिल हैं.
टीवी शोज में काम करने के बाद अजमेरी ने बांग्लादेशी फिल्मों में कदम रखा. अजमेरी की फिल्म Rehana Maryam Noor, कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी जाने वाली पहली बांग्लादेशी फिल्म है. एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं.
एक्ट्रेस होने के साथ अजमेरी एक NGO की सलाहकार भी हैं, जो युवाओं के लिए काम करता है. इसके साथ महिला सशक्तिकरण, जेंडर इक्वेलिटी और मेंटल हेल्थ को लेकर बात करता है.
वैसे आपको खूफिया में अजमेरी हक बाधोन का काम कैसा लगा?