बला सी खूबसूरत है अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड, बनेंगी अथिया की 'भाभी'?
ग्लैमरस हैं अहान की गर्लफ्रेंड
अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू कर चुके हैं. अथिया-केएल राहुल की शादी के साथ ही अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ की चर्चा भी होने लगी है.
Pic Credit: urf7i/instagram
अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी और तानिया श्रॉफ दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अहान और तानिया का बॉन्ड देख कर पता चलता है कि दोनों को एक-दूसरे की कंपनी कितनी पसंद है.
तानिया और अहान को अकसर ही साथ में घूमते-फिरते और चिल करते हुए देखा जाता है.
अथिया और केएल राहुल की शादी में भी तानिया को खूब मस्ती करते हुए देखा गया, जिससे पता चल रहा था कि वो अहान की फैमिली के बेहद करीब हैं.
तनिया श्रॉफ महज 24 साल की हैं, जिन्होंने कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है.
अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड तानिया फैशन डिजाइनर और इंफ्लूएंसर हैं.
सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें तानिया की खूबसूरती की गवाह हैं.
तानिया श्रॉफ काफी ग्लैमरस हैं और स्टाइल में किसी एक्ट्रेस कम नहीं लगती हैं.