8 5

कौन है ये इंटरनेशनल स्पीकर, बेगम संग BB18 में होगी एंट्री? ऋतिक-करीना से खास कनेक्शन  

AT SVG latest 1

1 OCT

Credit: Social  Media

bigg boss

'बिग बॉस 18' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. शो पांच दिन बाद 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 

कौन के ये फेमस कपल?

nia sharma 2 1

निया शर्मा बिग बॉस 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. निया के अलावा भी कई सितारों के नाम शो में शामिल होने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन अब एक फेमस कपल के भी शो में पार्टिसिपेट करने की खबर है. 

Snapinstaapp 274181910 150961193994205 2295873095416174921 n 1080

नई रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 18' में इस बार फेमस राइटर और लाइफ कोच अरफीन खान अपनी बेगम सारा संग शो में शामिल हो सकते हैं. 

Snapinstaapp 417844077 913416569946308 1073310392849724194 n 1080

अरफीन खान का नाम बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आने के बाद से फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर अरफीन और सारा कौन हैं और क्या करते हैं?

बता दें कि अरफीन खान दुनिया के एक बहुत फेमस राइटर, लाइफ कोच और इंटरनेशनल स्पीकर हैं. वो TED स्पीकर के तौर पर भी जाने जाते हैं. 

Snapinstaapp_video_594753902E79702EB0E370B5BC3D9EBE_video_dashinit 1

Snapinstaapp_video_594753902E79702EB0E370B5BC3D9EBE_video_dashinit 1

Snapinstaapp 412406679 770195714939561 3754743930636333786 n 1080

अरफीन बॉलीवुड के टॉप सिलेब्रिटीज करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन संग काम कर चुके हैं. 

Snapinstaapp 460958582 18454684726014024 6230628468822495253 n 1080

वहीं, अरफीन की पत्नी सारा एक्ट्रेस होने के साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. ये फेमस कपल दुबई में रहता है. 

Snapinstaapp 324264704 1359874614553165 4867480246812741496 n 1080

सोशल मीडिया पर दोनों हसबैंड-वाइफ काफी पॉपुलर हैं. अरफीन और सारा कई तस्वीरों में बॉलीवुड स्टार्स टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन संग टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं. 

हालांकि, अरफीन और उनकी पत्नी सारा ने बिग बॉस 18 में शामिल होने की रिपोर्ट्स को कंफर्म नहीं किया है. अगर वो शो में आते हैं तो उन्हें देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होगा. 

Snapinstaapp_video_AQNnQPQrd1iV0wp3FBoqhMUTwzZfu65zdZ0QpGDh4mWGCOmUptOD1zpZEI3pBxcOQxdRMQMVmD_JKZ1QsJHeQFpz 1

Snapinstaapp_video_AQNnQPQrd1iV0wp3FBoqhMUTwzZfu65zdZ0QpGDh4mWGCOmUptOD1zpZEI3pBxcOQxdRMQMVmD_JKZ1QsJHeQFpz 1