6 January 2023 Source - Instagram

कौन हैं एआर रहमान की पत्नी सायरा? लाइमलाइट से रहती हैं दूर

6 जनवरी 2023 को एआर रहमान अपना 56 बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले हैं. 


एआर रहमान के काम और संगीत से दुनिया वाकिफ है, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो उनकी वाइफ सायरा बानो के बारे में जानते हैं. 


एआर रहमान और सायरा बानो की शादी 1995 में हुई थी. 


सायरा गुजरात की एक अपर मीडिल क्लास फैमिली से आती हैं. 


शादी के बंधन में बंधने से पहले ही एआर रहमान ने सायरा से कह दिया था कि उन्हें उनकी लाइफस्टाइल में ढलना होगा.


सायरा के लिए ग्लैमर वर्ल्ड में ढलना आसान नहीं था, पर उन्होंने अपने पति का साथ दिया और आज सुकून वाली लाइफ जी रही हैं. 


दुनिया के बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर की वाइफ होने के बावजूद सायरा लाइमलाइट से दूर रहती हैं. 


बहुत कम मौकों पर एआर रहमान की वाइफ को कैमरे में कैप्चर किया जाता है. 


एआर रहमान की पत्नी सायरा साधारण तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं.