5 JUNE 2025
Credit: Social Media
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली मोस्ट इंफ्लुएंशियल कपल माने जाते हैं. उनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं.
आज हम आपको उनसे जुड़े एक ऐसे खास शख्स के बारे में बताएंगे जो अनुष्का-विराट के साथ सालों से हैं. कपल की देखभाल का जिम्मा इन्हीं के हवाले है.
प्रकाश सिंह, जिन्हें सोनू के नाम से जाना जाता है, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बॉडीगार्ड हैं.
सोनू कई सालों से अनुष्का शर्मा के साथ जुड़े हुए हैं और अब IPL 2025 के विजेता विराट कोहली की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालते हैं.
सोनू ये तय भी करते हैं कि उनके रहते पैपराजी या कोई और अनुष्का या उनके बच्चों वामिका-अकाय की बिना परमिशन फोटोज न क्लिक कर पाए.
अपने काम के बदले में सोनू उर्फ प्रकाश सिंह को इस पावर कपल की तरफ से मोटी सैलरी भी मिलती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू की सालाना सैलरी करीब ₹1.2 करोड़ है, जो भारत में कई सीईओ की सैलरी से भी ज्यादा है.
सोनू अनुष्का शर्मा के बॉडीगार्ड उस समय से हैं जब उन्होंने विराट कोहली से शादी भी नहीं की थी. वो 2017 से उनके बॉडीगार्ड हैं.
सोनू, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं, और वे उन्हें अपने परिवार की तरह मानते हैं.
अनुष्का शर्मा के अलावा, सोनू विराट कोहली की पब्लिक अपीयरेंस के दौरान भी उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं.