ये हैं अनुपमा फेम अनुज की रियल वाइफ, जानें क्या करती हैं काम
अनुपमा सीरियल के अनुज यानी गौरव कपाड़िया की रियल वाइफ की फोटोज देख आप देखते रह जाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramगौरव की पत्नी आकांशा चमोली भी टीवी की जानी मानी एक्ट्रस हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर मेकअप टिप्स देती हैं.
आकांशा ने कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी स्वरागिनी से मिली थी.
आकांशा ने भूतू, भाग्य लक्ष्मी, गंगा यमुना, वेलीनाक्षरम शोज में भी काम किया है.
आकांशा अक्सर ही अपनी एक से बढ़कर एक किलर फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
आकांशा अपने पति गौरव खन्ना के साथ फनी रील वीडियोज भी बनाती हैं.
गौरव की ही तरह आकांशा भी फिटनेस लवर हैं और बेहद ग्लैमरस हैं.
गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से 24 नवम्बर 2016 को शादी की थी.
Pic Credit: urf7i/instagramगौरव ने बताया था कि आकांशा से उनकी मुलाकात एकदम फिल्मी थी, एक्ट्रेस ने उन्हें पहचाना ही नहीं था.