जवान का प्रिव्यू जब से रिलीज हुआ है, हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. कास्ट, सीन, सीक्वेंस या बैकग्राउंड स्कोर...हर चीज की तारीफ हो रही है.
कौन है जवान का म्यूजिक कम्पोजर
जवान के म्यूजिक को अनिरुद्ध रविचंदर ने कम्पोज किया है. क्या आप जानते हैं अनिरुद्ध का रजनीकांत से खास कनेक्शन है.
अनिरुद्ध फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. वो एक्टर रवि राघवेंद्र और क्लासिकल डांसर लक्ष्मी रविचंदर की बेटे हैं. वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता उनकी बुआ लगती हैं.
रिश्ते में रजनीकांत के भतीजे अनिरुद्ध ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके बाद म्यूजिक सीखने के लिए वो लंदन गए. वहां खुद एक बैंड शुरू किया.
अनिरुद्ध ने अपने करियर की शुरुआत बहन ऐश्वर्या की फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक देने से की थी. उनका पहला गाना हिट गाना धनुष का गाया Why This Kolaveri D था.
कमल हासन की फिल्म विक्रम का संगीत भी अनिरुद्ध ने ही दिया था. और अब वो जवान से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
डायरेक्टर एटली ने पहले जवान फिल्म के म्यूजिक कम्पोज करने का ऑफर एआर रहमान को दिया था. उनके मना करने के बाद अनिरुद्ध को फाइनल किया गया.
अनिरुद्ध जवान के साथ-साथ विजय थलापति की लियो, रजनीकांत की जेलर और जूनियर एनटीआर-जाह्नवी की फिल्म का भी म्यूजिक कम्पोज कर रहे हैं.
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो, अनिरुद्ध फिलहाल सिंगल हैं. लेकिन वो पास्ट में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, सिंगर Andrea Jeremiah, जोनिता गांधी को डेट कर चुके हैं.