कौन हैं अनिल कपूर के दामाद?
अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी. इसके बाद से कपल लंदन में रह रहा है.
सोनम और आनंद की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों का क्यूट अंदाज और रोमांस पसंद किया जाता है.
आनंद आहूजा, भारत के जाने माने बिजनेसमैन हैं. वह अपना ब्रांड Bhane चलाते हैं.
आनंद भारत के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस में से एक शाही एक्सपोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं.
आनंद आहूजा का जन्म 29 जून 1983 में हुआ था. वह हरीश और प्रिया आहूजा के बेटे हैं.
दिल्ली के रहने वाले आनंद ने अमेरिकन एम्बेसी स्कूल और US के व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया से पढ़ाई की थी.
सोनम से उनकी मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुए थी. तब आनंद अपने दोस्त से सोनम की शादी करवाना चाहते थे.
बाद में सोनम और आनंद को एक दूसरे से प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी की और पेरेंट्स बनने वाले हैं.