कहां है 'दिल्ली की सर्दी' गाने में दिखी एक्ट्रेस, इतना बदल गया लुक
आज भी जब-जब 'दिल्ली की सर्दी' कहर बरपाती है, लोगों को जमीन फिल्म का ये गाना जरूर याद आता है.
इस गाने में एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने अपने किलर डांस मूव्स से तहलका मचा दिया था.
लेकिन अमृता अरोड़ा इन दिनों अपनी बहन से एक अनबन को लेकर चर्चा में हैं.
अपने शो पर मलाइका ने छोटी बहन अमृता की आदतों और उनके बढ़ते वजन को लेकर उन्हें ट्रोल जो कर दिया.
इससे फैंस के दिलों-दिमाग में अमृता की याद और भी ताजा हो आई है. लोग जानना चाह रहे हैं कि अमृता आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं.
भले ही अमृता अरोड़ा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कछ खास कमी नहीं आई है.
बतौर वीजे अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमृता ने साल 2002 में एक्टिंग डेब्यू किया था.
फरदीन खान के साथ फिल्म कितने दूर कितने पास में अमृता की क्यूट इमेज को काफी पसंद किया गया था.
खैर, एक्ट्रेस का फिल्मी करियर तो हिट नहीं हो पाया. इसके बाद अमृता ने 2015 तक कई छोटे-छोटे रोल किए.
अमृता ने मार्च 2009 में मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन शकील लद्दाक से शादी रचाई. कपल के दो बेटे भी हैं.
अमृता फिलहाल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram