दि आर्चीज से अगस्त्य नंदा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
इससे पहले फिल्म का प्रीमियर रखा गया, जहां पूरा बच्चन परिवार अगस्त्य को प्रेज करने पहुंचा. वहीं पापा निखिल नंदा भी दिखे.
निखिल लाइमलाइट से बेहद दूर रहते हैं. वो मुश्किल ही कहीं स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन बेटे की खातिर वो बच्चन परिवार के साथ प्रीमियर पर दिखाई दिए.
निखिल अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के पति हैं. अगस्त्य उनका छोटा बेटा है. कपल की एक बेटी भी है- नव्या नवेली नंदा.
निखिल बिजनेसमैन फैमिली को बिलॉन्ग करते हैं. सालों बाद उन्हें बच्चन फैमिली के साथ पोज करते देख हर किसी की नजरें उनपर ठहर गईं.
निखिल व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहने बेटे अगस्त्य और ससुर अमिताभ के साथ पैपराजी को पोज करते दिखे.
बच्चन फैमिली ही नहीं निखिल का कपूर खानदान से भी गहरा रिश्ता है. वो रणबीर कपूर के कजिन हैं. उनकी मां ऋतु नंदा राज कपूर की बेटी थीं.
निखिल के दादा हर प्रसाद नंदा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप की शुरूआत की थी. करोड़ों के इस फैमिली बिजनेस को अब वो अकेले संभाल रहे हैं.
निखिल और श्वेता की शादी काफी ग्रैंड तरीके से 1997 में हुई थी. कई बड़े सेलिब्रिटीज इन रस्मों का हिस्सा बने थे.