14 April 2025
Credit: AFP, Reuters, Getty Images, Blue Origin Screenshot
अमेरिकन सिंगर केटी पेरी (Katy Perry) दुनिया की पहली पॉप आर्टिस्ट बन गई हैं जो अंतरिक्ष की यात्रा करके आई हैं. उन्होंने अरबपति जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी के जरिए ये कारनामा किया.
केटी इस 'ब्लू ओरिजिन मिशन' की पहली फीमेल मेंबर थीं जो स्पेस मिशन के लिए गई थीं. उनकी 14 मिनट की यात्रा को पूरी दुनिया ने देखा. इस मिशन से उनका मकसद था कि वो अपनी बेटी को सितारों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर सकें.
लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर केटी पेरी हैं कौन? क्यों वो अमेरिका की पहली पॉप आर्टिस्ट बनीं जिन्हें अंतरिक्ष यात्रा के लिए चुना गया? तो आईए, हम आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं.
केटी पेरी का असली नाम Katheryn Elizabeth Hudson है. उनका जन्म कैलिफोर्निया शहर में हुआ था. अमेरिका में वो क्वीन ऑफ पॉप के नाम से भी जानी जाती हैं. सिंगर की एक बेटी भी है जिनका जन्म साल 2020 में हुआ था.
केटी ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2001 से की थी. जिसके बाद उनके गाने पूरे अमेरिका में काफी पॉपुलर होने लगे. उनकी म्यूजिक एल्बम और सिंगल सॉन्ग सबसे ज्यादा बिकने वालों में से हैं. सिंगर के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है.
केटी ने अपने पूरे करियर में करीब 70 मिलियन एल्बम्स और 143 मिलियन सिंगल सॉन्ग्स बेचे हैं जिसके बाद वो वर्ल्ड की सबसे बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट बन गई हैं. वो साल 2015 और 2018 में दुनिया की हाईएस्ट पेड फीमेल म्यूजिशियन थीं.
केटी पेरी सिंगिंग के अलावा एक मशहूर टीवी पर्सनेलिटी भी हैं. वो 'American Idol' जैसे सिंगिंग शो की जज और कई अमेरिकन टीवी शोज जैसे 'How i met your mother' में भी शामिल हो चुकी हैं.
केटी का इंडिया से भी एक खास कनेक्शन है. उन्होंने अपने राइट हैंड पर संस्कृत में लिखा टैटू 'अनुगच्छतु प्रवाह' बनवाया हुआ है. जिसका मतलब है प्रवाह के साथ आगे बढ़ते रहना.
केटी की नेट वर्थ सेलेब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक, 400 मिलियन डॉलर्स है. वो Taylor Swift, Rihanna, और Madonna के बाद सबसे ज्यादा अमीर सिंगर हैं.