21 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

करियर के लिए पति को छोड़ा, इंटीमेट सीन ने कराई बदनामी, मुश्किल में जी जिंदगी

कंट्रोर्विशयल रही एक्ट्रेस की लाइफ

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म भोला का पहला गाना 'नजर लग जाएगी' रिलीज हो चुका है. फर्स्ट सॉन्ग में अजय देवगन साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल संग रोमांस करते दिखे.

भोला में अमाला पॉल की एंट्री फैंस के लिए सरप्राइजिंग रही, क्योंकि अब तक उन्हें लेकर किसी भी तरह का बज नहीं था. भोला में अमाला क्या कमाल करेंगी, ये फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा. उससे पहले एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में जानते हैं. 

अमाला पॉल साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो एक मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं. अमाला पॉल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2008 में मलयालम फिल्म Neelathamara से की थी. 

अमाला उस वक्त सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अपनी फिल्म आदाई के लिए इंटीमेट सीन शूट किया. एक्ट्रेस के लिए इंटीमेट सीन करना आसान नहीं था, क्योंकि ये सीन 15 लोगों के सामने शूट किया गया था. 

अमाला पॉल ने फिल्म के लिए इंटीमेट सीन तो शूट कर दिया, लेकिन इसके बाद उनका वीडियो इतना वायरल हुआ कि वो विवादों में आ गईं. ये मामला इतना आगे बढ़ा कि एक पल को एक्ट्रेस इंडस्ट्री छोड़ने वाली थीं. 


मलयालम इंडस्ट्री के बाद अमाला ने तमिल और तेलुगू सिनेमा में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. अमाला के लिए एक्टिंग उनका पहला प्यार है. 

अमाला अपने काम से बेहद प्यार करती हैं और ये बात उनके ससुरालवालों नहीं समझ सके. इसलिए उनकी सास ने उन्हें एक्टिंग छोड़कर घर संभालने के लिए कहा.

सास की शर्त के बाद अमाला को परिवार और करियर में से एक चीज चुननी थी. एक्ट्रेस ने करियर चुना और अपने पति विजय को तलाक दे दिया. ये चीज चैलेंजिंग थी, लेकिन अमाला ने समय के साथ खुद को संभाल लिया.

वहीं अब वो भोला से बॉलीवुड दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. इससे पहले महेश भट्ट की वेब सीरीज रंजीश ही सही में भी नजर आ चुकी हैं.