फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. मूवी में पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार के अलावा चाइल्ड एक्टर आरुष वर्मा के काम की खूब तारीफ हो रही है.
कौन हैं आरुष वर्मा?
OMG 2 से आरुष ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. 16 साल के एक्टर को मूवी से काफी फेम मिल रहा है. फिल्म में वो पंकज त्रिपाठी के बेटे विवेक बने हैं.
बिहार के रहने वाले आरुष काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. वो कई म्यूजिक वीडियोज, विज्ञापनों, शॉर्ट मूवीज में दिखे हैं.
आरुष स्कूल में ड्रामा और थियेटर करने लग गए थे. वो फिल्ममेकर्स की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता अमिताभ एस वर्मा जाने माने फिल्ममेकर और सॉन्ग राइटर हैं.
उनकी मां श्रुति अनिनदिता वर्मा पेशे से राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. आरुष की एक बड़ी बहन मान्या वर्मा भी हैं.
OMG 2 ने आरुष के करियर को बड़ा ब्रेक दिया है. 2020 में कोविड 19 लॉकडाउन के वक्त उन्होंने ऑनलाइन फिल्म का ऑडिशन दिया था. उन्हें मेकर्स ने तभी सलेक्ट कर लिया था.
बेटे के करियर को यूं उड़ान भरता देख आरुष के पेरेंट्स काफी खुश हुए थे. OMG 2 रिलीज हो गई और अच्छी कमाई भी कर रही है. लेकिन आरुष को एक दुख है.
क्योंकि OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिला है, इसलिए आरुष अभी तक ये फिल्म थियेटर्स में जाकर नहीं देख पाए हैं. सिर्फ 18 साल से ऊपर के लोग ये फिल्म देख सकते हैं.
कई मीडिया इंटरव्यूज में आरुष का दर्द भी छलका है. फिल्म की स्कारकास्ट ने A सर्टिफिकेट का विरोध किया है. ये मूवी सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है.
आरुष की डेब्यू शॉर्ट फिल्म बप्पा मोर्या थी. उस वक्त एक्टर 7 साल के थे. आरुष द गॉड, द ब्लाइंड इन 2017, भोली में काम कर चुके हैं.