26 FEB 2024
Credit: instagram
अजय देवगन-आर माधवन और ज्योतिका स्टारर शैतान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही फैंस का दिल जीत रहा है.
फिल्म में अजय की बेटी आर्या का रोल जानकी बोड़ीवाला ने निभाया है, जिनकी एक्टिंग देख हर कोई हैरान है और जानना चाहते हैं कि ये है कौन?
28 साल की जानकी गुजरात की फेमस एक्ट्रेस हैं. 2015 में Chhello Divas फिल्म से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था, जो कि सुपरहिट थी.
जानकी अब तक 11 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें से ज्यादातर फिल्में हिट हैं. एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं.
जानकी ने डेंटिस्ट की पढ़ाई की है. लेकिन ग्रैजुएशन के बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ कर एक्टिंग लाइन को अपनाया और नाम कमाया.
जानकी टिकटॉक पर काफी फेमस हुईं, जहां से उनकी एक्टिंग की राह खुली. उनके इंस्टाग्राम पर भी 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
जानकी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सिजलिंग फोटोज हैं. फैंस उनकी क्यूट सी स्माइल के दीवाने हैं.
जानकी 2019 में टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में भी शुमार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस 50 वें नंबर पर थीं.
बता दें, 'शैतान' गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है. उस फिल्म में भी जानकी ने ही आर्या का किरदार निभाया था.