रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं. राशा के साथ फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन लीड रोल में हैं.
डेब्यू को तैयार हैं अमन
डायरेक्टर अभिषेक कपूर, राशा और अमन को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. दोनों की डेब्यू फिल्म आए, इससे पहले अमन के बारे में थोड़ी बातें कर लेते हैं.
अमन, अजय देवगन की बहन नीलम के बेटे हैं. उनके बड़े भाई दिनेश गांधी भी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो एक राइटर, प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं.
अमन बचपन से ही अपने मामा अजय देवगन के बेहद क्लोज रहे हैं. इसलिए उन्होंने उनकी राह पर चलने की ठानी.
कम उम्र में वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग करने को तैयार हैं. कमाल की बात ये है कि डेब्यू फिल्म मेंं उनके साथ अजय देवगन भी होंगे.
अमन को अकसर अजय देवगन के साथ ट्रैवल करते देखा जाता है. वो हर फेस्टिवल में भी उनके घर पर दिखाई देते हैं.
बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही अमन सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना चुके हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं.
फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही वो अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं.
अब बस इंतजार है, तो उनकी पहली फिल्म रिलीज का. फैंस स्क्रीन पर राशा और अमन को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
राशा और अमन स्टारर फिल्म 9 फरवरी 2024 में रिलीज होगी, रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा ठाकुर प्रोड्यूस कर रहे हैं.