पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के परिवार में इकलौती वही नहीं हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं और मशहूर हैं.
उनके भाई-भाभी के भी कम जलवे नहीं हैं. दोनों वेल सेटल्ड हैं और अपने दो बच्चों के साथ मुंबई में ही रहते हैं.
सबसे पहले बात करते हैं ऐश्वर्या के भाई की, जिनका आदित्य राय है. पेशे से वो एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं.
इतना ही नहीं वो बहन ऐश्वर्या के लिए फिल्म लाइन में भी आ चुके हैं. दिल का रिश्ता फिल्म को आदित्य ने को-प्रोड्यूस किया था, वहीं मां ब्रिंद्या ने स्क्रिप्ट लिखी थी.
फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, इसके बाद उन्होंने कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया. आदित्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. ऐश्वर्या भाई की फोटो को कभी कभी शेयर करती रहती हैं.
वहीं एक्ट्रेस की भाभी की बात करें तो वो खूबसूरती में ऐश्वर्या को कड़ी टक्कर देती हैं. वो किसी से कम नहीं हैं.
ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 की विनर रह चुकी हैं. वो मॉडल भी हुआ करती थीं.
श्रीमा का जन्म मैंगलोर में हुआ है. लेकिन उनकी परवरिश यूएस में हुईं हैं. आदित्य से शादी के बाद उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने का प्लान किया.
श्रीमा एक डिजिटल इन्फ्लुएंसर भी हैं. वह अक्सर फैशन और लाइफ स्टाइल से जुड़ी वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं.