कौन है ये राइजिंग Pak सिंगर? जिसके 'Pal Pal' गाने ने मचाया धमाल, हो रहा ट्रेंड

16 Apr 2025

Credit: Instagram

कहते हैं संगीत की कोई सीमा नहीं होती और इस बात को पाकिस्तान के राइजिंग सेंसेशनल सिंगर अफ्फान खान ने सच साबित कर दिया है.

'पल पल' गाने की धूम

पाकिस्तान के राइजिंग सिंगर अफ्फान खान ने फरवरी 2025 में गाना रिलीज किया था 'पल पल जीना मुहाल, मेरा तेरे बिना...' . अब इस गाने का जादू दुनियाभर के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

अफ्फान का गाना 'पल पल' यूट्यूब पर ग्लोबली ट्रेंड कर रहा है. यूट्यूब के साथ इंस्टाग्राम पर भी 'पल पल' गाना छाया हुआ है. फैंस गाने पर खूब रील्स शेयर कर रहे हैं.

गाना वायरल होने के बाद लोग गाने के सिंगर के बारे में गूगल पर सर्च करने लगे हैं. अगर आपको भी 'पल पल' गाना पसंद आया है तो यहां जानिए इस रुहानी गाने को किसने गाया है. 

बता दें कि 'पल पल जीना मुहाल, मेरा तेरे बिना...' इस खूबसूरत गाने को पाकिस्तान के अफ्फान खान ने लिखा है और उन्होंने ही इसे गाया है. 

अफ्फान खान प्रोफेशनली Afusic नाम से फेमस हैं. यूट्यूब पर इसी नाम से उनका चैनल है, जिसपर 'पल पल जीना मुहाल, मेरा तेरे बिना...' गाना रिलीज किया गया है.

गाने पर मिलियन में व्यूज आ चुके हैं और अभी भी गिनती बढ़ती ही जा रही है. गाने को सिर्फ इंडिया और पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के फैंस का काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

अफ्फान की बात करें तो उनके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. लेकिन उनके यूट्यूब चैनल पर मौजूद डिस्क्रिप्शन पर सिंगर ने लिखा है- मेरा नाम अफ्फान खान उर्फ Afusic है. 

कम उम्र से ही अफ्फान की म्यूजिक में दिलचस्पी रही है. वो अपने पिता से इंस्पायर्ड होकर म्यूजिक में आए हैं. 

फिर उन्होंने साल 2020 के आसपास अपने ऑफिशियल्स म्यूजिक वीडियो रिलीज करने शुरू कर दिए थे. 

मगर अब कुछ समय पहले रिलीज हुए गाने 'पल पल जीना मुहाल, मेरा तेरे बिना...' ने अफ्फान को सिंगर के तौर पर पहचान दिलाई है. गाने को मिल रहे प्यार से अफ्फान काफी खुश हैं.