DON 3 में एडल्ट स्टार की एंट्री! कौन है वो?
पोर्न स्टार केंड्रा लस्ट डॉन 3 में काम करना चाहती हैं. वे शाहरुख खान की फैन हैं.
उनका असली नाम Michele Anne Mason है. वे अमेरिकन पोर्न एक्ट्रेस, डायरेक्टर हैं.
पहले वेबकैम मॉडलिंग से करियर शुरू किया. फिर एडल्ट इंडस्ट्री में आईं.
केंड्रा ट्यूशन फीस भरने के लिए स्ट्रिप करती थीं. वे 7 साल तक नर्स रहीं.
केंड्रा प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं. उनकी शादी पुलिस ऑफिसर से हुई. उनकी एक बेटी है.
केंड्रा का नाम जॉन सीना से जुड़ा था. दोनों का अफेयर होने की खबरें थीं.
केंड्रा के इंस्टा पर 8M फॉलोअर्स हैं. उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल हैं.
केंड्रा फिटनेस के लिए मशहूर हैं. वे टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करने से नहीं चूकतीं.