Adrija Sinha 9

सेलेब्स की फेवरेट बनी 17 साल की डांसर, शोएब-मनीषा को हराकर बनेगी 'झलक' की विनर?

AT SVG latest 1

23 Feb 2024

Credit: Instagram

Adrija Sinha 3

झलक दिखला जा 11 का फिनाले बेहद करीब है. इस वीक शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, श्रीराम चंद्रा, धनश्री वर्मा, अद्रिजा सिन्हा और शिव ठाकरे के बीच सेमी फाइनल जीतने की जंग होगी.

विनर बनेंगी अद्रिजा सिन्हा?

Adrija Sinha 12

रिपोर्ट्स हैं कि अद्रिजा सेमी फाइनल जीतकर शो के फिनाले में जगह बनाने वाली पहली कंटेस्टेंट्स बन गई हैं. अद्रिजा का फिनाले में पहुंचना बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं है, क्योंकि वो शुरू से ही शो में अच्छा परफॉर्म करती आईं हैं. 

Adrija Sinha 4

वो महज 17 साल की हैं, लेकिन उनका डांस देखकर मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी जैसे सेलेब्स के पसीने छूट जाते हैं. अद्रिजा जब भी स्टेज पर आती हैं अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा देती हैं. 

Adrija Sinha 6

 झलक दिखला जा के पहले एपिसोड से ही अद्रिजा ने अपने डांस से जज और दर्शकों को इंप्रेस कर डाल. इसलिए हर वीक शो के जज उन्हें खुशी-खुशी 30 नंबर दे देते हैं और जादू की झप्पी देकर प्यार भी लुटाते हैं. 

Adrija Sinha 2

अब तक के शो में एक-दो बार ही ऐसा हुआ होगा जब अद्रिजा जजेस से 30 मार्क्स लेने से चूकी होंगी. छोटी सी उम्र में उनका डांस देखकर लगता है कि जैसे वो बरसों से डांस स्टेप्स घोल कर पी रही हों.

Adrija Sinha 7

शो की होस्ट गौहर खान तो यहां तक कह चुकी हैं कि वो अपने बेटे को अद्रिजा से मिलवाना चाहती हैं, ताकि उनकी थोड़ी पावर उनके नन्हे राजकुमार में आ जाए. कमाल की बात ये है कि वर्कलाइफ मैनेज करने के साथ ये लिटिल चैंप अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी कर रही है. 

Adrija Sinha 1

वैसे बहुत कम लोगों को पता है कि झलक दिखला जा से पहले वो सुपर डांसर 2 का हिस्सा रह चुकी हैं. अद्रिजा सुपर डांसर 2 की ट्रॉफी भी जीत लेती हैं. अगर उन्हें चोट की वजह से शो से बाहर निकलना पड़ता. 

Adrija Sinha 8

यही नहीं, वो जितनी अच्छी डांसर हैं, उतनी ही अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. अद्रिजा एक बंदा काफी है, गन्स एंड गुलाब्स, और किल जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं.

मनोज बाजपेयी, विद्युत जामवाल जैसे एक्टर अद्रिजा के डेडिकेशन और टैलेंट की भर-भर कर तारीफ कर चुके हैं. यहां तक जूही चावला ने उनसे ये तक कहा था कि अगर वो ऐसे ही मेहनत करती रहीं, तो करियर में बहुत आगे जाएंगी.

Adrija Sinha 1

Adrija Sinha 1

डांस के प्रति अद्रिजा के जुनून को देखकर साफ पता चला रहा है कि वो झलक की ट्रॉफी की स्ट्रांग दावेदार हैं. कई लोग उन्हें विनर भी बता रहे हैं.

बस कमी इस बात की है कि सोशल मीडिया पर उनके पास मनीषा रानी, शिव ठाकरे और शोएब इब्राहिम जैसे फॉलोअर्स नहीं हैं. देखते हैं कि फिनाले में लाखों फॉलोअर्स वाले सेलेब्स की जीत होती है. या कम फॉलोअर्स वाली धांसू डांसर अद्रिजा की.