12 NOV
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद एक और नए खिलाड़ी की एंट्री को लेकर चर्चा होने लगी है.
अटकलें हैं ग्लैमर गर्ल अदिति मिस्त्री की रियलिटी शो में एंट्री पक्की है. बीबी फैंस उनके बारे में जानने के लिए प्रोफाइल को गूगल कर रहे हैं.
अदिति पेशे से मॉडल, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. अपने नाम से अदिति का ऑफिशियल ऐप भी है.
इंस्टा पर उनकी ग्लैमरस इमेज आपके होश उड़ा देंगी. वो अपनी फिटनेस और बोल्डनेस के लिए फेमस हैं.
बिकिनी, मोनोकनी और रिवीलिंग कपड़ों में उनकी फोटोज की इंस्टा पर भरमार है. अगर वो बीबी हाउस में आती हैं तो यकीनन पारा हाई करेंगी.
अदिति के इंस्टा पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनका नाम एक्टर साहिल खान संग जुड़ा था. दोनों के डेटिंग की खबरें थीं.
हालांकि उन्होंने अफेयर को कंफर्म नहीं किया. दोनों की वेकेशन फोटोज वायरल हुई थीं. खबरों के मुताबिक, अदिति ने फाइन आर्ट्स में पढ़ाई की है.
अदिति और चैनल की तरफ से फिलहाल बिग बॉस में जाने की बात को कंफर्म नहीं किया है. लेकिन उनके फैंस सुपर एक्साइटेड हो चुके हैं.