24 June 2025
Credit: Instagram
सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों हॉरर सीक्वेंस चल रहा है. शो में खूबसूरत भूतनी की एंट्री हुई है. आखिर कौन है ये भूतनी चलिए जानते हैं.
शो में ये रोल स्वाति शर्मा प्ले कर रही हैं. उनके किरदार का नाम चकोरी है. ये भूतनी डरावनी नहीं है. तारक मेहता शो की ये भूतनी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं.
अपनी एक्टिंग से स्वाति लोगों का दिल जीत रही हैं. स्वाति को इस शो से लाइमलाइट मिलने लगी है. अभी तक कम ही लोग उनके बारे में जानते थे.
स्वाति वैसे एक्टिंग में नई नहीं हैं. उन्होंने प्राइम वीडियो की पंजाबी मूवी 'यारां दियां पौ बारां' में एक्टिंग की थी. वो शो 'शैतानी रस्में' में भी काम कर चुकी हैं.
इन दोनों प्रोजेक्ट्स से उन्हें खास फेम नहीं मिला है. लेकिन अब तारक मेहता शो से जुड़कर उनकी किस्मत बदल चुकी है. स्वाति को लोग पहचानने लगे हैं. वो टीवी ऑडियंस के बीच छाई हुई हैं.
रियल लाइफ में स्वाति काफी ग्लैमरस हैं. एथनिक हो या वेस्टर्न वो हर लुक में कहर बरपाती हैं. उनके इंस्टा पर 53.1K फॉलोअर्स हैं.
शो में गोकुधाम सोसायटी के लोग पिकनिक मनाने निकले हैं. वो सभी एक बंगले में ठहरे हैं. लेकिन वो नहीं जानते कि ये हॉन्टेड बंगला है.
वहां एक भूतनी है जो एक-एक कर गोकुलधाम सोसायटी के लोगों को डरा रही है. वे सभी इस बात से अंजान हैं कि चकोरी ही वो भूतनी है.
ये शो स्वाति के करियर को माइलेज देने वाला है. देखना होगा शो में उनका ट्रैक कब तक चलता है. वैसे आपको कैसी लगी स्वाति की एक्टिंग?