कौन हैं अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन पत्नी? 'केसरी 2' में छोटे से रोल में दिखाया दम

21 Apr 2025

Credit: Instagram

इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

कौन है ये हसीना?

'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार, आर माधवन की दमदार एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है. लेकिन इन स्टार्स के अलावा एक एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने फिल्म में छोटे रोल के बावजूद गहरी छाप छोड़ी है. 

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रेजिना कैसेंड्रा की. 'केसरी चैप्टर 2' में रेजिना ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है. उनका रोल छोटा जरूर है, लेकिन असर गहरा छोड़ता है. 

ऐसे में लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं कि रेजिना कैसेंड्रा कौन हैं? तो बता दें कि रेजिना एक साउथ एक्ट्रेस हैं, जो अब हिंदी सिनेमा में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं. 

रेजिना कैसेंड्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरआत साल 2005 में तमिल फिल्म 'कांडा नाल मुधल' से की थी. इसमें वो सपोर्टिंग रोल में दिखी थीं. इसके बाद उन्होंने कई कन्नड़, तेलुगू फिल्में कीं. 

साउथ में नाम बनाने के बाद रेजिना ने साल 2019 में हिंदी सिनेमा में एंट्री की. वो सबसे पहले फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में दिखी थीं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. 

रेजिना कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं. इन दिनों रेजिना फिल्म केसरी 2 को लेकर सुर्खयों में हैं.

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म से पहले रेजिना सनी देओल की 'जाट' में भी नजर आईं. 'जाट' में उन्होंने रणदीप हुड्डा की पत्नी का रोल प्ले किया था और अब 'केसरी-2' में अक्षय की पत्नी का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया. 

रेजिना की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि साउथ के बाद हिंदी सिनेमा में भी रेजिना जल्द अपने कदम जमा सकती हैं.