कभी शाहरुख संग ठुकराई फिल्म, अब OTT पर छाई एक्ट्रेस, बड़ी हीरोइनों को दे रही टक्कर

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

15 जून 2023

बहुत कम लोग हैं जो फोकस्ड होते हैं. उन्हें पता होता है जिंदगी से क्या चाहिए. एक्ट्रेस प्रिया बापत भी बिल्कुल ऐसी हैं.

कौन हैं प्रिया बापत?

जहां एक्ट्रेसेस शाहरुख खान संग काम करने के सपने देखती हैं. वहीं प्रिया ने उस वक्त किंग खान संग मूवी रिजेक्ट की, जो उनके करियर को पीक पर ले जा सकती थी.

मगर प्रिया भेड़चाल का हिस्सा नहीं बनीं. उन्होंने फिल्म चक दे इंडिया का ऑफर ठुकराया. ऐसा करने का प्रिया को अफसोस भी नहीं है.

एक्ट्रेस ने किंग खान संग फिल्म इसलिए नहीं की क्योंकि फिल्म की डेट्स उनके फाइनल ईयर एग्जाम की तारीखों से क्लैश हो रही थी. उस वक्त पढ़ाई उनके लिए प्राथमिकता थी.

वो मुन्नाभाई MBBS और लगे रहो मुन्नाभाई में दिखी हैं. प्रिया इन दिनों वेब सीरीज रफूचक्कर को लेकर चर्चा में हैं. इसमें मनीष पॉल लीड रोल में हैं.

प्रिया मराठी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वे कई मराठी शोज और फिल्मों में दिखी हैं. वे सिटी ऑफ ड्रीम्स सीरीज में पूर्णिमा गायकवाड़ के रोल के लिए फेमस हैं.

एक्ट्रेस को इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में महारथ हासिल है. एक्टर होने के साथ वो सिंगर, मॉडल और एंकर भी हैं. इंस्टा पर प्रिया एक्टिव रहती हैं.

वो शादीशुदा हैं. मराठी एक्टर उमेश कामत उनके पति हैं. दोनों ने 2011 में शादी की थी. वो हैपिली मैरिड कपल हैं. 

मराठी सिनेमा में अपनी धाक जमाने के बाद प्रिया अब हिंदी बेल्ट में भी पॉपुलैरिटी पा रही हैं. प्रिया ओटीटी का फेवरेट फेस बनती जा रही हैं.