कई फिल्मों और टीवी शोज में दिखीं ग्लैमरस एक्ट्रेस पारुल गुलाटी अब बिजनेसवुमन बन गई हैं. वे हेयर एक्सटेंशन ब्रांड Nish Hair की फाउंडर हैं.
पारुल शार्क टैंक इंडिया 2 के फिनाले एपिसोड में नजर आईं. अपनी पिच से पारुल ने जजों को इंप्रेस किया और उनसे शानदार डील ली.
पारुल ने एक्टिंग फील्ड नहीं छोड़ा है. वे बिजनेस और एक्टिंग दोनों में एक्टिव हैं. Nish Hair की शुरुआत 2017 में हुई.
Nish Hair के हेयर एक्सटेंशन 100 फीसदी ह्यूमन हेयर से बने हैं. इस ब्रैंड में आपको कई एक्सटेंशन वैरायटी मिलेंगी. कंपनी ऑनलाइन अपना बिजनेस करती है.
पारुल के मुताबिक, उनके बाल कम थे. वो उन लड़कियों के लिए हेयर एक्सटेंशन बनाना चाहती थीं जिन्हें लंबे बालों का शौक हो और खर्च करने के लिए पैसे कम हो.
पारुल ने ये बिजनेस अपने लिविंग रूम से मम्मी के साथ शुरू किया था. ये उनका सेल्फ मेड बिजनेस है. शार्क टैंक में अमित जैन ने उन्हें डील दी. पारुल 1 करोड़ का चेक घर लेकर गईं.
पारुल ने बिना किसी बिजनेस एक्सपीरियंस, मेंटरशिप, बिजनेस स्टडी के करोड़ों की कंपनी खड़ी की है. रिपोर्ट है पारुल की कंपनी ने पिछले साल 6.7 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारुल एक्टिंग लाइन में खुश थीं, मगर वे कुछ और भी करना चाहती थीं. पारुल ने कड़ी मेहनत और डेडिकेशन की बदौलत अपने बिजनेस को बड़ा बनाया है.
पारुल कई पंजाबी मूवीज में दिखी हैं. वे कितनी मोहब्बत है 2, ये प्यार का नगमा है जैसे शो में नजर आईं. पारुल ने वेब सीरीज गर्ल्स होस्टल, सेलेक्शन डे, योर ऑनर में काम किया है.