कौन है 26 साल का ये राइजिंग स्टार? RJ महवश संग दिए बोल्ड सीन्स, सुहाना-खुशी संग कर चुका काम

10 May 2025

Credit: Instagram

आरजे महवश ने अपने नए अवतार से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. आरजे महवश वेब सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दे रही हैं.

कौन है ये हैंडसम हंक?

सीरीज में आरजे महवश के साथ राइजिंग एक्टर मिहिर आहूजा लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं. दोनों ने सीरीज में रोमांटिक सीन्स भी दिए हैं. 

ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर आरजे महवश संग स्क्रीन पर रोमांटिक होने वाले एक्टर मिहिर आहूजा कौन हैं? तो आइए जानते हैं...

मिहिर आहूजा 26 साल के हैं. वो हिंदी सिनेमा में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

imdb के मुताबिक, मिहिर एक्टर होने के साथ एक बीटबॉक्सर, वॉइसओवर आर्टिस्ट भी हैं. 

मिहिर को पहचान साल 2003 में आई फिल्म 'द आर्चीज' से मिली थी. फिल्म में उन्होंने स्टारकिड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा संग काम किया. 

इससे पहले उन्हें 'मेड इन हेवन' सीरीज में भी देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में मिहिर की एक्टिंग से इंप्रेस होकर ही जोया अख्तर ने अपनी फिल्म 'द आर्चीज' में मिहिर को कास्ट किया था.

मिहिर, ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में स्टूडेंट के रोल में भी दिखाई दे चुके हैं. हालांकि, एक्टर के तौर पर उन्हें अब तक खास पहचान नहीं मिली है.

मिहिर अभी भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में वेब सीरीज 'प्यार, पैसा और प्रॉफिट' मिहिर के करियर में काफी अहम मानी जा रही है.