12 May 2025
Credit: Instagram
अमित सियाल, एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपनी लगन और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है.
अमित सियाल हाल ही में अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' में नजर आए. फिल्म में अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया. अमित की एक्टिंग को लोग खूब सराह रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने हीरो बनने के लिए काफी स्ट्रगल किया है. वो अपने परिवार तक के खिलाफ गए हैं.
बता दें कि अमित सियाल पिछले 19 सालों से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. उन्होंने साल 2006 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. मगर शुरुआती करियर में उन्हें खास पहचान नहीं मिली थी.
अमित ने न्यूज 18 को दिए पुराने इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरुआत में वो काम को तरसते थे. उन्हें काम नहीं मिल रहा था. लेकिन जब से ओटीटी आया है, तब से वो एक्टिंग में लगातार एक्टिव हैं.
अमित ने ये भी खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स ने पढ़ाई के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था. इसके लिए परिवार ने कर्ज लिया था. विदेश में गुजारा करने के लिए वो पढ़ाई के साथ वेटर का काम भी करते थे, जहां उन्हें बर्तन धोने पड़ते थे. वो टैक्सी भी चलाते थे.
इसपर एक्टर ने कहा था- ये बहुत अच्छी चीजें हैं, खुद बर्तन मांजे. उस समय 6 घंटे के काम के लिए 35 डॉलर मिलते थे. उस वक्त ये बहुत बड़ी रकम होती थी. इन कामों से मिले पैसों से मैं किराया देता था, खाना भी खाता था.
अमित सियाल ने एक दूसरे इंटरव्यू में कहा था- ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में रहकर गुजारे के लिए पेरेंट्स से मदद नहीं ले सकता था. इसलिए मैंने यह सारे काम करने का जिम्मा उठाया था.
एक्टर ने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आकर उन्होंने एक्टिंग का रुख किया. उन्हें एक्टिंग में खुशी मिलती थी. इसलिए उन्होंने फुल टाइम एक्टर बनने का फैसला किया.
परिवार एक्टिंग के खिलाफ था, लेकिन उन्होंने फिर पेरेंट्स को भी मना लिया था. अमित सियाल आज अपने करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं. रेड 2 से पहले वो अक्षय कुमार की केसरी-2 में दिखे थे.
अमित, 'जामताड़ा', 'इनसाइड एज', 'महारानी', 'इंस्पेक्टर अविनाश', 'रंगबाज' और 'मिर्जापुर' जैसी सीरीज में भी काम कर चुके हैं. वो ओटीटी पर अपनी तगड़ी धाक जमा चुके हैं.