4 August,2022 (Photos: Social Media)

12वीं स्टूडेंट ने गाया हर हर शंभू, हुईं वायरल 

फरमानी नाज वायरल शिव भजन 'हर हर शंभू' की ओरिजनल सिंगर नहीं हैं. 

(Photos: Social Media)

ऑरिजनल गाने को अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया है. गाना 2 महीने पहले आया था.

(Photos: Social Media)

अभिलिप्सा को 'हर हर शंभू' गाने ने रातोरात स्टार बना दिया. वे उड़ीसा की रहने वाली हैं.

(Photos: Social Media)

अभिलिप्सा को कला विरासत में मिली है. अपने दादा से उन्होंने 4 साल की उम्र में क्लासिकल म्यूजिक सीखना शुरू किया था.

(Photos: Social Media)


18 साल की अभिलिप्सा मल्टीटैलेंटेड हैं. वे क्लासिकल ओडिसी डांसर हैं. मार्शल आर्ट और कराटे की भी एक्सपर्ट हैं. 

(Photos: Social Media)

कराटे में अभिलिप्सा को ब्लैक बेल्ट मिला है. वे स्टेट लेवल डिबेटर भी हैं. इसी साल उन्होंने 12वीं पास की है. 

(Photos: Social Media)

अभिलिप्सा ने उड़ीसा सुपर सिंगर में पार्टिसिपेट किया था. वे हिंदुस्तानी क्लासिकल वोकल के लिए गवर्नस ट्रॉफी जीती हैं. 

(Photos: Social Media)


अभिलिप्सा के कराटे टीचर ने उन्हें जीतू शर्मा से मिलवाया था. दोनों की गाने पर बात हुई. फिर 'हर हर शंभू' गाना रिकॉर्ड हुआ.

(Photos: Social Media)
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More